ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी दरभंगा में स्नातक प्रथम खंड में नामांकन के लिए बहुत सरे विद्यार्थी इंतज़ार में हैं अगर आप भी हैं इंतज़ार में तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें मैं आपको बताऊंगा की LNMU UG Part 1 Merit List 2019 कैसे निकालें
LNMU UG Part 1 merit list |
ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी (LNMU ) ने अपने यूनिवर्सिटी के स्नातक प्रथम खंड में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए थे | जिसका Last Date 25 मई 2019 था बाद में विस्तारित कर 30 मई 2019 किया गया था | एवं ऑनलाइन प्राप्त हुए आवेदन की औपबंधिक सूचि जारी की तिथि 05 मई 2019 था लेकिन अभी तक औपबंधिक सूचि जारी नहीं की गयी है और न ही इस संदर्भ में कोई सुचना जारी किया गया है
↪अगर आप हर तरह के जॉब्स की अपडेट अपने व्हाट्सप्प मैसेज में पाना कहते हैं यहां क्लिक कर रजिस्टर करें
LNMU UG Part 1 Merit List
मेरिट लिस्ट जारी करने की तिथि यूनिवर्सिटी की तरफ से 16 जून 2019 निर्धारित की गयी थी लेकिन इस दिन यूनिवर्सिटी की तरफ से न ही मेरिट लिस्ट जारी किया गया और न ही कोई सुचना दिया गया
आप लोग भी यूनिवर्सिटी के ऑफिसियल वेबसाइट को चेक करते रहें | धन्यवाद
ऑफिसियल वेबसाइट - http://www.lnmu.ac.in/